ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सेना की और एक टुकड़ी तैनात की गई । वहां आज (सोमवार) स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन कोई घटना नहीं हुई। अलग गोरखालैंड राज्य बनाने की मांग को लेकर गोरखालैंड समर्थकों ने आज रैलियां निकालीं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना की एक टुकड़ी कल रात कलीमपोंग में तैनात की गई जिसमें करीब 50 जवान होते हैं। सेना की दो टुकड़ियों को शनिवार को दार्जिलिंग और सोनादा में तैनात किया गया था जहां व्यापक पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई थी। दार्जिलिंग के पर्वतीय इलाकों में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच आज शहर के कई हिस्सों में रैलियां हुईं और विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला गया। हड़ताल का आज 26वां दिन है। रैलियों में शामिल होने वाले व्यक्तियों ने पारंपरिक पोशाकें पहनी थी। अधिकारियों ने बताया कि कल रात से हिंसा की कोई खबर की जानकारी नहीं है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की ओर से एक और रैली दार्जिलिंग स्टेशन से सिंघमारी क्षेत्र तक निकाली गई। ये रैली पर्वतीय क्षेत्रों से सुरक्षा बलों को हटाने और इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के लिए निकाली गई।

यहां इंटरनेट सेवा 18 जून से ही निलंबित है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख