ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता का जादू बरकरार है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सात में से चार नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। वहीं दार्जलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) आगे चल रही है। टीएमसी ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज की है। टीएमसी ने मुर्शिदाबाद जिले की दोमकल नगर निगम में 21 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक सीट आई है जबकि सीपीआई (एम) को महज दो सीटों पर जीत मिली है। अब तक के नतीजों के मुताबिक रायगंज के 27 वॉर्ड में से टीएमसी ने 14 मिले हैं। वहीं, सीपीआईएम-कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी के खाते मे एक वॉर्ड आया है। पुजाली में पार्टी को 16 में से 12 वॉर्ड और बीजेपी, सीपीआईएम को एक-एक वॉर्ड मिला है. मिरिक में टीएमसी ने 9 में से 6 वॉर्ड में अपने नाम कर जीत हासिल की है। वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को तीन वॉर्ड मिले हैं। आपको बता दें कि 14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख