ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (बुधवार) कहा कि पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार द्वारा लिये गये भारी भरकम उधार को चुकाने के लिए तृणमूल सरकार को कर्ज लेना पड़ा। माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य ने सदन में टिप्पणी की थी कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 1.33 लाख करोड़ रूपये का कर्ज लिया है, जिसके जवाब में ममता ने राज्य विधानसभा में यह बयान दिया। माकपा सदस्य ने जब कहा कि तृणमूल सरकार को विधायकों के भत्ते बढ़ाने पर विचार करने से पहले वृद्धावस्था पेंशन और विधवाओं को दिये जाने वाले भत्ते को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनकर स्तब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विधायकों का भत्ता सबसे कम है और इसे बढ़ाने की मांग करने वाली उन्हीं की पार्टी के सदस्य थे। अब वो इतना शोर मचा रहे हैं।

उन्होंने सदन को बताया कि पिछली वाममोर्चा सरकार द्वारा लिये गये 40 हजार करोड़ रूपये के उधार को उनकी सरकार को इस साल चुकाना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख