ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पटना: बिहार में फिलहाल एनडीए विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतज़ार करना होगा। वर्तमान मंत्रियों को एक से अधिक विभागों का जिम्मा भी अगले एक महीने तक संभलना होगा। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कारण फिलहाल अटका हुआ है। यह कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। नीतीश कुमार ने मंगलवार को साफ कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए लगेगा तभी बातचीत होगी। अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

नीतीश कुमार के इस कथन का साफ अर्थ यह निकाला जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिलहाल भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बहुत जल्दी में नहीं है। इसलिए नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार रुका हुआ है। हालांकि भाजपा ने विधानसभा की समिति में अपने कई पूर्व वरिष्ठ मंत्रियों जैसे नंदकिशोर यादव या विनोद नारायण झा को अध्यक्ष बनाकर उनके मंत्री बनने की संभावना खत्म कर दी हैं।

वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने कुछ वरिष्ठ नेता जैसे नरेंद्र नारायण यादव और दामोदर रावत को भी विधानसभा समितियों में संयोजक बनाकर साफ कर दिया है कि अब वह नए लोगों को मौका देने वाला है।

हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा और नीतीश के बीच मंत्रिमंडल में किसको कितना प्रतिनिधित्व मिलेगा, इसको लेकर कोई कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है। लेकिन राज्यपाल कोटे से जिन बारह सदस्यों का मनोनयन होगा उसमें बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में किसको कितना मिलेगा यह अभी भी विवाद का एक कारण है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख