ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और सियासी बयानबाजी भी तेज है। राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्होंने कहा कि हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर करना चाहते हैं, मगर वो अतीत को ही लेकर चलना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी एलान किया है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ खुली बहस करने को भी तैयार हैं। 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई, ये बिहार के असली मुद्दे हैं, मगर इस पर कभी नीतीश कुमार नहीं बोलते। हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन सीएम अतीत का हवाला देते रहना चाहते हैं। हम भाजपा अध्यक्ष नड्डा के साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं।' मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सुनवाई भी होगी और कारवाई भी होगी।

महंगाई पर नीतीश सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंच्यूरी मार रहा है और आलू हाफ सेंच्यूरी पर है। पेट्रोल के दाम में बेतहासा वृद्धि हुई है।

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है। राघोपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में ही मतदान होना है। इस सीट से राजद के तेजस्वी यादव खुद चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा के संतोष कुमार यादव हैं। इसके अलावा लोजपा के राकेश रोशन भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस सीट के मौजूदा विधायक भी राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव हैं। यह सीट काफी चर्चा में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्वी अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं?

बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। अब दूसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।  

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख