पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और ज्यादा दिन बिहार की सत्ता संभालने के योग्य नहीं हैं।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार की उम्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 69 वर्षीय मुख्यमंत्री जी थक गए हैं, जिसके कारण वह कठिन परिस्थिति का सामना करने के बाद हार मान लेते हैं। चाहे वह कोरोना महामारी हो या मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की बीमारी।
31 वर्षीय तेजस्वी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वह इस तरह के उबाऊ, निरर्थक भाषणों और उनके द्वारा की जा रही बातों से ऊर्जाहीन हो गए हैं। नीतीश कुमार अब थक गए हैं और वह बिहार को मैनेज करने में सक्षम नहीं हैं।'
वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी के इन बातों को 'अर्थहीन' बताया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, 'कुमार कई युवाओं की तुलना में अधिक ऊर्जावान हैं। वह दिन में 14-15 घंटे काम करते हैं, जो कई युवा नहीं कर पाएंगे।'
राज्य के मंत्री संजय कुमार झा ने यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कम से कम 'उनकी तरह नौवीं फेल' नहीं हैं। वह सिर्फ व्यर्थ टिप्पणी कर रहे हैं।' वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी यह टिप्पणी करते हुए कहा कि एनडीए के नेता हमेशा राज्य और देश के विकास के लिए ऊर्जा के साथ काम करते हैं।
बता दें कि तेजस्वी के इस तरह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था, 'वह कहते हैं कि मैं थका हुआ हूं, वह पहले जवाब दें कि जब कोरोना वायरस से बिहार परेशान था तो वह कहां थे।' नीतीश ने आगे कहा, वह मार्च में ही राज्य से गायब हो गए थे। मई के बीच में दिल्ली से लगभग दो महीने के बाद वे पटना लौटे।'