पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद जनता दल यूनाइटेड(जदयू) ने भी अपना घोषणा पत्र सात निश्चय पार्ट 2 जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी करते हुए जदयू ने एक नया नारा दिया है, 'पूरे होते वादे-अब हैं नए इरादे'। पटना स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम जो जनता से वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं और इसे जनता ने देखा है। हमने इस कार्यकाल में सात निश्चय योजना-1 को लागू किया और हमने पूरा किया।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है, युवा शक्ति-बिहार की प्रगति, आर्थिक हल-युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार-महिलाओं को अधिकार और सशक्त महिला-सक्षम महिला। उन्होंने कहा कि इस बार के सात निश्चय-2 को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हम जनता के सामने सिर्फ सात निश्चय पेश कर रहे हैं। जिसमें 'युवा शक्ति बिहार की तरक्की' पर खास फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को इतना सक्षम बनाएंगे कि वे अपने साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन 10 लाख को नौकरी देने का वादा कर रहा है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है। जो इस तरह के झूठे वादे कर रहे हैं उनसे पूछिए कि वेतन के लिए 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएंगे? वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं-सेविकाओं के वेतन को दोगुना करने में इसबार 48 सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जेडीयू नेता ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ धोखा देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है।