ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के सहयोगी दलों जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच कलह खुलकर सामने आने लगी है। लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की राजनीतिक स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, पासवान ने पत्र में कहा कि बिहार सरकार के कामकाज से लोग नाखुश हैं और इसका असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, सूत्रों ने सोमवार को कहा कि पत्र के जरिये चिराग पासवान ने बिहार सरकार कैसा काम रही है और राज्य में कोरोना वायरस महामारी की जमीनी हकीकत के बारे में चर्चा की है। यह पत्र अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। सूत्रों ने कहा, "पासवान ने पत्र में एलजेपी बिहार के संसदीय बोर्ड की बैठक में मिली प्रतिक्रिया का भी उल्लेख किया है। बिहार में नौकरशाही किस तरह से काम कर रही है, इसका भी जिक्र किया गया है। साथ ही राज्य में कोरोना की जमीनी हकीकत और सरकार वायरस से किस तरह निपट रही है, इसका भी जिक्र किया गया है।"

सूत्रों ने कहा, "पासवान ने पत्र में कहा कि लोग बिहार सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं और इसका असर बिहार के विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है।" 

सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की लोकप्रियता के बारे में जानने के लिए एलजेपी ने 16 सितंबर को अपने सांसदों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू और उसके नेताओं के साथ जिन मुद्दों पर टकराव है, उन पर चर्चा करने के लिए एलजेपी ने यह बैठक बुलाई है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख