पटना: पांचवें चरण के चुनाव को लेकर पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर (सु) में मंगलवार को भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और लोजपा के पशुपति कुमार पारस सहित 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर में आठ नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों में आप और हम पार्टी के पंकज कुमार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अरविंद कुमार, राष्ट्रवादी क्रांति दल के मनोज कुमार चौधरी, विकासशील इंसान पार्टी के राज भूषण चौधरी, भारतीय मोमीन फ्रंट के धर्मेंद्र पासवान, बज्जिकांचल विकास पार्टी के देवेंद्र राकेश, निर्दलीय मुकेश कुमार तथा भारत प्रभात पार्टी के नबी हसन शामिल थे।
हाजीपुर में तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपतिनाथ पारस, जयप्रकाश जनता दल के बलेंद्र दास तथा निर्दलीय संजय पासवान शामिल थे।
मधुबनी में तीन प्रत्याशियों विकासशील इंसान पार्टी के बद्री कुमार पूर्वे, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के सुभाष चन्द्र झा तथा निर्दलीय अभिजीत कुमार सिंह ने नामांकन किया। वहीं, सीतामढ़ी में भी तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के राजकिशोर प्रसाद, निर्दलीय विनोद साह व चंद्रिका प्रसाद ने पर्चा भारा। वहीं सारण में 02 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। यहां से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी व भारतीय मोमिन फ्रंट के सलीम पर्चा भरा। इस चरण के लिए पूर्व में 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।