ताज़ा खबरें

पटना: तेजस्वी यादव ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजद का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजद सरकार में भागीदार बनी तो आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जातीय जगणना कराई जाएगी। उसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाएगी। राजद ने इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाएगा। मुस्लिम में पसमांदा के विकास की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा शिक्षा पर काम से कम 6 प्रतिशत खर्च किया जाएगा। रोजगार के लिए राष्ट्रीय एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

वहीं भाजपा भी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे।

पार्टी ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर भाजपा द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख