पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को जन आकांक्षा रैली के दौरान राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मैटेरियल हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की है। रविवार को तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 आम चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी को विपक्ष को लीड करना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपानीत सरकार को केंद्र से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महागठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों। मालूम हो कि बिहार के गांधी मैदान में कांग्रेस की यह रैली 28 साल के लंबे अंतराल पर हुई है। इससे पहले 1989 में राजीव गांधी ने गांधी मैदान में रैली की थी।