ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

बैतूल (मप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों में भाजपा के प्रति ‘‘अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह’’ देखा है। राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। मोदी ने बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है।’’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ‘‘घर पर बैठे’’ हैं और उनका बाहर निकलने का भी मन नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोगों को यह नहीं पता कि वह लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट को रोकने के लिए है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी (सत्ता में) आती है, वह वहां विनाश लाती है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख