ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

रतलाम: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी प्रदेशवासियों से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि सबके सहयोग से प्रदेश इस वर्ष भी विकास की रफ्तार बनाए रखेगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने और परेड की सलामी लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से प्रदेश इस वर्ष भी विकास की रफ्तार को बनाये रखेगा। खुशहाली, समृद्घि और सुख-शान्ति का वातावरण बना रहेगा। उन्होने कहा कि रतलाम जिले को ‘हार्टीकल्चर हब’ बनाया जाएगा। रतलाम जिले में यदि बडी कृषि सिंचाई योजना नहीं बनी, तो प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत छोटी-छोटी योजना बनाकर कृषि भूमि को सिंचित बनाया जाएगा।

रतलाम को वह अपने तरह की ‘स्मार्ट सिटी’ बनाएंगे। चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अब प्रत्येक जिले में डायलिसिस तथा कैंसर के ईलाज के व्यवस्था शुरु की गई है। आज से प्रदेश के सभी जिलों में डायलिसिस सुविधा मिलने लगेगी। महिलाओं के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए भी प्रत्येक जिला चिकित्सालय में परीक्षण के लिए ‘रौशनी क्लीनिक’ भी आज से शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि दिसम्बर 2015 तक 50 लाख घरों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रदेश के सभी 52 हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही वर्ष 2015 में 1500 ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख