ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

भोपाल: उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के समाप्त होने के दो दिन पहले जैसे को तैसा की तर्ज पर भाजपा को जवाब देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश से आये उच्च जाति के लगभग 5,000 हिन्दुओं ने शुक्रवार को क्षिप्रा नदी में पवित्र स्नान किया। भाजपा के उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में ‘समरसता स्नान’ के ठीक 10 दिन बाद बसपा ने शुक्रवार उज्जैन में यह सद्भावना यात्रा का कार्यक्रम किया। समरसता स्नान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दलित साधुओं के साथ क्षिप्रा नदी में स्नान किया था और उनके साथ भोजन किया था। इस कार्यक्रम को भाजपा ने समरसता स्नान के नाम से प्रचारित किया था, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम में यह कहते हुए बदलाव किया था कि स्नान और भोजन कार्यक्रम में हिन्दू समुदाय के अन्य लोग भी शामिल होगें। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की रासरा विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा की गई दो विशेष ट्रेनों के जरिये उच्च जाति हिन्दू कुंभ में शामिल होने के लिये उज्जैन आये हैं। सिंह ने फोन पर बताया, 'मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये दो विशेष ट्रेनें बुक की और करीब 6000 श्रद्धालुओं जिनमें अधिकांश उच्च जाति के हिन्दू शामिल हैं, को कुंभ स्नान के लिये उज्जैन भेजा। उन्होंने कहा- 'इन श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा में स्नान किया। मैं गुरुवार को वहां स्नान कर दिल्ली वापस आ गया हूं।' उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं को सद्भावना यात्रा के तहत उज्जैन भेजा गया। उन्होंने कहा कि हमने सभी जाति के श्रद्धालुओं को कुंभ की यात्रा पर रवाना किया है लेकिन इनमें 80 प्रतिशत श्रद्धालु उच्च जाति के हैं।

हम समाज को जोड़ना चाहते हैं न कि भाजपा की तरह विभाजित करना। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम न तो जातिवादी है और न ही सांप्रदायिक।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख