ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भोपाल: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयानों की बारिश लगातार जारी है। भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाया। सिद्धू ने कहा, 'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।' कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तंज कसा।

उन्होंने ट्वीट किया- आपका एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है| इस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किया- बाद में पश्चाताप और समाधान के बारे में सोचने से बेहतर है कि हम आज ही सावधान हो जाएं और आगे की तैयारी कर लें। उन्होंने भाजपा के दोबारा सत्ता में आने को लेकर ऐसा कहा और लोगों से छिपे शब्दों में भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के उन नेताओं में से एक हैं जो भाजपा पर लगातार तीखा रुख अपनाते हैं। इससे पहले भी भाजपा को लेकर सिद्धू कई मंचों पर तल्ख रवैया अपनाते रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख