ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बैतूल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के बारे में सोचती है जबकि भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बारे में सोचती है। बैतूल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि 30 साल से बैतूल जिले ने मुझे सेवा का मौका नही दिया। लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में आपने कांग्रेस के विधायक को जिताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है आपने सच्चाई का साथ दिया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 112 दिन हुए हैं। इस दौरान सरकार ने लगभग 21 लाख किसानों का कर्ज अब तक माफ किया है। बचे बाकी किसानों का कर्ज भी चुनाव आचार सहिंता के बाद माफ करेंगे।

उन्होंने मांग की कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 15 साल के कार्यकाल का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 साल का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड युवकों को रोजगार देने की बात की थी। सभा में लोक स्वस्थ्य यंत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे तथा बैतूल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संसदीय क्षेत्र में चार चुनावी सभाएं कर चुके हैं, जिसमे खंडवा जिले के हरसूद, बैतूल जिले के पाथाखेड़ा, गुदगांव, बोरदेही में सभाएं हो चुकी हैं, वही आज हरदा जिले के खिरकिया और बैतूल जिले के भौरा में चुनावी सभाएं हुईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख