ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

खजुराहो: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिरों की ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी करने के मामले में 26 वर्षीय अमेरिकी पर्यटक को मंगलवार को पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। छतरपुर के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि खजुराहो पुलिस इस मामले में पकड़े गये पर्यटक से पूछताछ कर रही है। एएसआई के कर्मचारियों ने खजुराहो मंदिरों के समीप बने एक निजी होटल में ठहरे अमेरिकी पर्यटक डेरक बासी मीर को पश्चिमी मंदिर समूह और चौसठ योगिनी मंदिर की ड्रोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ा। कर्मचारियों ने ड्रोन कैमरा सहित विदेशी पर्यटक को पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई ने पुलिस से आर्कियोलॉजिकल मोनुमेंट्स साइट एंड रिमेन्स एक्ट 1958 के तहत अमेरिकी पर्यटक के विरूद्ध मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है।

इस एक्ट में स्पष्ट है कि आर्कियोलॉजिकल मोनुमेंट्स की बगैर अनुमति और आकाश मार्ग से फोटोग्राफी करने पर रोक है। इस पर्यटक द्वारा सोमवार की शाम को भी ड्रोन से फोटोग्राफी की गई थी और रोकने के बावजूद मंगलवार को फिर से फोटोग्राफी की गई। एएसआई को पिछले कुछ समय से देश में चल रही आतंकवादी घटनाओं के चलते विशेष सतर्कता बरतने के आदेश मुख्यालय से मिले थे। खजुराहो थाने के प्रभारी निरीक्षक का फोन बंद मिला है और प्रधान आरक्षक मुनेंदु सिंह ने कहा कि विदेशी पर्यटक को थाने में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख