सीहोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल बीमा योजना की मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन कर इस नई योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मौसम के कारण एक भी किसान की फसल खराब हुई तो वह बीमा पाने का हकदार होगा। उन्होंने किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड बांटे। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश के किसानों से मिलने के लिए आए हैं। शिवराज सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना से किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत एवं सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित हैं। किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री का किसानों के हित में निर्णय लिये जाने पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उन्हें किसान मित्र एवं किसान हितैषी सम्मान दिया गया।
किसानों को फसल क्षतिग्रस्त होने पर कम प्रीमियम पर अधिक बीमा राशि मिले, इसके लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनायी गयी है। प्रधानमंत्री इस योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश से कर रहे हैं।