मुंबई: बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में एक परिचारिका से कथित तौर पर छेड़छाड़ के लिए 28 वर्षीय एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुंबई हवाईअड्डे से विमान के रवाना होने से पहले यात्री ने महिला से छेड़छाड़ की। अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के रहने वाले राजू गंगप्पा ने 20 वर्षीय परिचारिका की पीठ उस वक्त दबाई जब वह उसके पास से गुजर रही थी। परिचारिका ने जब उसे डांटा तो उसने उससे गाली-गलौज की। घटना मंगलवार को हुई।
उन्होंने बताया कि उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद व्यक्ति को उसके सामान के साथ विमान से उतार लिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे सीआईएसएफ के अधिकारियों को सौंप दिया गया और बाद में हवाईअड्डा पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि गंगप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मुद्दे पर इंडिगो ने सवालों के जवाब नहीं दिए।