ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुबोध सावजी ने कुछ दिन पहले लड़कों के लिए उनकी पसंद की लड़की अगवा करने के दिए बयान के बाद विवादों में आए बीजेपी विधायक पर एक बयान देकर एक और नया विवाद पैदा कर दिया है। सावजी ने गुरुवार को इस बात का एलान किया कि जो भी कोई भी शख्स बीजेपी विधायक राम कदम की जीभ काटेगा वे उसे ईनाम देंगे।

पूर्वोत्तर महाराष्ट्र के बुलढाना के एक कार्यक्रम के वीडियो में कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- “कदम का बयान विधायक जैसा नहीं है। और इसलिए मैं इस बात का एलान करता हूं कि जो भी आगे आकर उसकी जीभ काटेगा मैं उसे पांच लाख रुपये दूंगा।” सावजी से इस बारे में संपर्क नहीं किया जा सका है। गौरतलब है कि मुंबई के अपने विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की रात को दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं से यह कहा था कि अगर वे किसी लड़की को पसंद करते हैं तो वो बात उनसे कह सकते हैं।

अगर लड़की ने उनका प्रस्ताव ठुकराया तो वे उनके लिए लड़की को अगवा भी कर सकते हैं। महाराष्ट्र महिला आयोग ने उनके इस बयान पर नोटिस जारी करते हुए माफी की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख