मुंबई: मुंबई के परेल क्षेत्र में बुधवार को हिंदुमा सिनेमा के समीप क्रिस्टल टॉवर आवासीय अपार्टमेंट में आग लग गई। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक आग 12 वीं मंजिल लगी। सीढ़ियों से उतर रहे लोग धुआं देख वहीं रुक गए। फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। अभी तक पांच लोगों को बचाया गया है। हादसे में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। बचाए गए लोगों को चेकअप के लिए केईएम अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
बीएमसी आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 20 फायर टेंडर मौके पर हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझा ली गई है। अब इमारत को तलाशा जा रहा है ताकि और भी लोग फंसे हों तो उन्हें निकाला जा सके। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिन्दमाता सिनेमा के पास स्थित क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर बत्तीस मिनट पर मिली।
मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि आग लगने के कारण उठा धुंआ तेजी से फैला और इमारत में रहने वाले लोग सीढ़ियों आदि पर फंस गये। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है। 20 दमकल की गाड़ियों के साथ पानी के चार टैंकर, मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के बाद लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।