नासिक: महाराष्ट्र में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-31 नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दीं सूत्रों ने बताया कि संभवता दुर्घटना तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है। सेना व वायु सेना के शीर्ष अधिकारी और पुलिस अधिकारी महाराष्ट्र में घटनास्थल पर पहुंचे है।
बता दें कि मई 2017 में चीन की सीमा रेखा के पास एक सुखोई जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। माना जा रहा था कि विमान में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण उन्हें विमान के संचालन में परेशानी आ रही थी, जिसके परिणामस्वरूप जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया औऱ उन दोनों की मौत हो गई।