ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। शिवसेना ने निर्मला सीतारमण को सबसे कमजोर और निष्क्रिय रक्षा मंत्री बताया। शिवसेना ने सामना में लिखा कि पूरे हिन्दुस्तान को सेना की क्षमता पर भरोसा है लेकिन इसका नेतृत्व कमजोर है। भाजपा की सहयोगी ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, इसका सीधा-सा अर्थ है कि नेतृत्व की कमान कमजोर हाथों में है।

बता दें कि कि पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकियों की गतिलिधियां काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। ईद के मौके पर भी नमाज अदा करने के बाद कश्मीर में जमकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पथराव भी किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख