मुंबई: अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर उसके ही भाई इकबाल कासकर ने खुलासा किया। इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार किया है। इकबाल को पुलिस ने जबरन उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस इकबाल से पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इकबाल ने बताया है कि दाऊद पाकिस्तान में ही रह रहा है और वहां उसके चार ठिकाने हैं।
इकबाल ने दाऊद के चार ठिकानों के पते भी पुलिस को दे दिए हैं। बता दें कि भारत हमेशा दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में ही होने की बात कहता रहा है लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा इस बात से इनकार किया। अब खुद दाऊद के भाई ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि दाऊद पाकिस्तान में है। सूत्र के मुताबिक इकबाल ने पुलिस को बताया है कि वो साल 2003 में दुबई में किसी जगह पर दाऊद से मिला था।
हालांकि, पुलिस को इकबाल के इस बयान पर शक है। पुलिस को इस तारीख पर शक है कि इकबाल चीजों को भ्रमित कर सकता है। क्योंकि रिपोर्ट की मानें तो साल 2005 में दाऊद की बेटी मेहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी और दाऊद ने अपनी बेटी की शादी अटेंड की थी।
दाऊद उस शादी में शामिल हुआ था। पुलिस को शक है कि इकबाल उसी दौरान दाऊद से मिला होगा। बता दें कि इकबाल कासकर को सोमवार की रात को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कासकर को जबरन वसूली रैकेट केस में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट को दाऊद के नाम पर चलाया जा रहा था। इस रैकेट में दाऊद इब्राहिम का सीधा हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
ठाणे पुलिस के सीपी परमबीर सिंह ने बताया कि जिस वक्त कासकर को गिरफ्तार किया गया वो उस वक्त अपनी बहन हसीना पारकर के घर के घर था। गिफ्तारी के दौरान वो बिरयानी खा रहा था। उन्होंने बताया कि हसीना के देवर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। ठाणे सीपी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी से पूछताछ चल रही है।