मुंबई: महाराष्ट्र के टिटवाला के पास मंगलवार सुबह नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा ठाणे के टिटवाला स्टेशन के पास हुआ। एसी कोच के डिब्बे पटरी से उतरे। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश या इलेक्ट्रिकल स्पार्क की वजह से ये डिब्बे पटरी से उतरे हो सकते हैं। लेकिन अभी पक्का कुछ नहीं कहा जा सकता। राहत और बचाव कार्य जारी है। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इस रूट की सभी लाइनें प्रभावित हुई हैं। सेंट्रल रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, डॉक्टर और वरिष्ठ अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस वासिंद और असनगांवा स्टेशन के पास पटरी से उतरी है। यह हादसा सुबह 6: 40 पर हुआ है। राहत बचाव दल कल्याण के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्य घायल हो गए थे।
इसी महीने गया मुगलसराय रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। करमनासा और धनीछा के बीच मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे थे।मई में यूपी के उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22121) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। अप्रैल में कर्नाटक में कलगापुर स्टेशन के पास औरंगाबाद-हैदराबाद ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे।