ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

जयपुर: राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। उनके ठिकानों पर ईडी और आईटी का एक्शन जारी है। कोटपूतली में उनके घर और ऑफिस में ईडी की टीम मौजूद है। जानकारी के मुताबिक मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की तलाशी जारी है। घर और ऑफिस दोनों जगहों पर दस्तावेजों की तलाश की जा रही है। मंत्री राजेंद्र यादव के घर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। घर के भीतर पुलिस की टीम मौजूद है और बाहर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राजेंद्र यादव गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री हैं।

बता दें कि पिछले साल मिड डे मील घोटाले को लेकर इनकम टैक्स ने मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर और कोटपूतली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब प्रवर्तन निदेशाल की टीम उनके घर,ऑफिस और फैक्ट्रियों में पहुंची है। हालांकि किस मामले में उनके घर पर जांच चल रही है यह अभी तक सामने नहीं आया है। ईडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि एक साल कुछ दिन के अंदर राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने भी मंत्री यादव के 53 ठिकानों पर छापा मारा था। अब इन्हीं ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के एजुकेशन समेत कई कारोबार हैं। कोटपूतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। पिछले साल इस फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर हुए धांधली होने की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख