ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

जयपुर: भाजपा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए संकल्प पत्र जारी किया हैं। वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष काम किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पांच साल में राज्य के विकास के लिए कई काम किए गए हैं। वो कई राज्यों में हुए पिछले 45 साल के कामों से कई गुना ज्यादा हैं। वसुंधरा ने कहा कि उन्होंने पिछले घोषणा-पत्र के 81 फीसद वादे पूरे किए हैं। राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए। भामाशाह योजना से 5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा। किसानों को 10 लाख तक का बीमा दिया। 35 लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ लाभ पहुंचाया।

उन्होंने कहा महिलाओं के लिए जन्म से लेकर बुढ़ापे तक मजबूती देने का काम राष्ट्रीय योजना से शुरूआत करते हुए आगे बढ़ाया। बेटी के पैदा होने से कॉलेज तक की पढ़ाई के लिए पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। छात्राओं के पढ़ने के लिए 55 हजार रुपये दिए। स्वास्थ सेवा पर जोर देते हुए बीमा योजना पर काम किया। गरीब लोगों को अस्पताल में कार्ड के जरिए निशुल्क ऑपरेशन कराने के लिए योजना को सुनिश्चित किया है। इलाज के साथ ही दवाइयां भी निशुल्क वितरित कराई हैं शिक्षा में सुधार के चलते राजस्थान आज दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया। राजस्थान में वसुंधरा राजे लगातार दूसरी पारी खेलने की कोशिश कर रहीं हैं।

अमित शाह करेंगे ताबतोड़ रैलियां

मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही सभी राजनैतिक दलों का ध्यान अब राजस्थान पर केंद्रित हो गया है। सभी राजनैतिक दल राजस्थान में पूरी ताक़त के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। अमित शाह जालौर, सिरोही और पाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब चार बजे लेक सिटी उदयपुर में रोड शो करेंगे, इस रोड शो के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगी।

दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी के लिए कमर कस रही है। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को विधानसभा के लिए मतदान होगा। मतों की गिनती का काम 11 दिसंबर को होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख