नई दिल्ली: अयोध्या में जहां एक तरफ वीएचपी और शिवसेना राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं। वहीं इन सब के बीच पीएम मोदी ने भी अयोध्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अलवर में कहा कि जब अयोध्या का केस चल रहा था, कांग्रेस के राज्यसभा के सदस्य कहते हैं कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव हैं। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार से राजनीति में घुसाना उचित है क्या।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी बोला कि जब सुप्रीम कोर्ट का कोई जज अयोध्या जैसे गंभीर संवेदनशील मसलों में देश को न्याय दिलाने की दिशा में हर किसी को सुनना चाहते हैं तो कांग्रेस के राज्यसभा के वकील सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के खिलाफ महाभियोग लाकर उनको डराते धमकाते हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किया हो। मध्यप्रदेश के मंदसौर की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला करते हुए उन्हें झूठा बताया था।
उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी द्वारा किए गए ज्यादातर वादे आज तक पूरे नहीं हो सके। मोदी ने कहा था कि इंदिरा गांधी देश की जनता से झूठ बोला है।
इस तरह उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कहा था कि कांग्रेस पार्टी के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी फ्यूज हो गयी है। हिदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चायवाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली, कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर है, ये जनता को गुमराह करने वाले लोग हैं।