ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

जयपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में सत्तारुढ़ भाजपा एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘आप’ प्रदेश में अन्य किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। केजरीवाल रविवार को यहां किसान महापंचायत के अध्यक्ष एवं ‘आप’ नेता रामपाल जाट को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और विधानसभा की कुल 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि देश में किसानों के हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही किसानों पर ध्यान नहीं दिया हैं और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों का ध्यान रखा और दिल्ली में एक बार अकाल के समय किसानों को 20,000 रुपये प्रति किसान मुआवजा दिया गया था। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों की फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके तहत किसानों को इसका एक पैसा नहीं मिला हैं तथा बीमा कंपनियां इसका फायदा उठा गई।

उन्होंने कहा कि यह योजना केवल भाजपा बीमा योजना बनकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्व में कांग्रेस के पांच साल के शासन से लोग दुखी थे और इसके कारण भाजपा शासन में आई और अब भाजपा के पांच वर्ष के शासन में जनता फिर दुखी हैं और अब पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा का शासन का सिलसिला बंद होगा और अबकी बार तीसरा विकल्प ‘आप’ के लिए जनता सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी जनता ने सकारात्मक कदम उठाते हुए ‘आप’ को आगे लाई थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में जमींदारा पार्टी की श्रीगंगानगर विधायक कामिनी जिंदल द्वारा एक अखबार में विज्ञापन देकर आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का समर्थन करने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि जमींदारा पार्टी का ‘आप’ के साथ कोई तालमेल हो सकता हैं, लेकिन केजरीवाल ने गठबंधन से इनकार कर कयास पर विराम लगा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख