ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा में अब डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में भी बंपर जीत हासिल कर ली है। हरियाणा के 10 में से 9 नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत मिली है। जबकि एक सीट पर बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। कांग्रेस का हाल विधानसभा चुनाव से भी बुरा है। कांंग्रेस नगर निकाय की एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी। फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी ने देश की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही हाई-प्रोफाइल सीट गुरुग्राम में बीजेपी भाजपा की राज रानी मेल्होत्रा ने जीत हासिल की।

शहर की सरकार में भाजपा की जीत का चौका

शहर की सरकार बनाने में बीजेपी की जीत का यह चौका है। इससे पहले बीते दिनों बीजेपी भाजपा ने गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में भी बंपर जीत हासिल की थी। छत्तीसगढ़ के सभी 10 में 10 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। अब हरियाणा की 10 में से 9 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस हार गई।

अंबाला में भाजपा को जीत, कई अन्य सीटों पर चल रही आगे

मालूम हो कि हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हुई, जिसमें अंबाला नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महापौर पद के उम्मीदवार ने जीत हासिल की।

हरियाणा नगर निकाय चुनाव का परिणाम 2025

नगर निकाय क्षेत्र पार्टी विजेता मेयर

गुरुग्राम बीजेपी राज रानी मल्होत्रा

फरीदाबाद बीजेपी प्रवीन बत्रा जोशी

पानीपत बीजेपी कोमल सैनी

अंबाला बीजेपी शैलजा सचदेवा

यमुनानगर बीजेपी सुमन बहमनी

हिसार बीजेपी प्रवीण पोपली

करनाल बीजेपी रेणु बाला गुप्ता

रोहतक बीजेपी रामअवतार बाल्मिकी

सोनीपत बीजेपी राजीव जैन

मानेसर निर्दलीय इंद्रजीत यादव

नगर पालिका में भी भाजपा काफी आगे

इन 10 नगर निकाय क्षेत्र के अलावा पांच नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में भी वोटों की गिनती जारी है। ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है। शिव नगरी सोहना नगर परिषद उपचुनाव से बीजेपी की प्रीती बागड़ी ने चेयरमैन का चुनाव जीत लिया है।

अंबाला में शैलजा सचदेवा ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीतीं

अंबाला में महापौर पद की भाजपा उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमीषा चावला को 20,487 मतों के अंतर से हराया। फरीदाबाद में सत्तारूढ़ दल की महापौर पद की उम्मीदवार प्रवीन बत्रो जोशी ने 3.16 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख