ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

चंडीगढ़: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गौरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की 27 अगस्त को हत्या की गई थी।

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पांच आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की। आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जब उसे पीट रहे थे तो कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद वे मलिक को दूसरे स्थान पर ले गए और फिर वहां उसकी दोबारा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और जीवनयापन के लिए कबाड़ा बीनने का काम करता था।

अधिकारियों के अनुसार, सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं: मुख्यमंत्री

हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या कर दी गई। वहीं अब इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। चरखी दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, गौमाता की रक्षा के लिए कानून बनाया है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''मॉब लिंचिंग की बातें ठीक नहीं हैं। हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए विधानसभा में कड़ा कानून बनाया है। गौमाता के लिए कोई समझौता नहीं है। गांव के अंदर गौमाता को लेकर काफी श्रद्धा है। हालांकि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं उन युवकों से भी कहना चाहूंगा कि वे इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त ना हों। इससे बचना चाहिए।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख