ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच जरूरी सामानों के अलावा भाजपा शासित राज्य हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद, सहित सभी जिलों में शराब की दुकानें भी खुली हुई हैं। प्रधानमंत्री ने 24 मार्च की रात को देश में 21 के दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए यह स्पष्ट किया था कि इस दौरान सिर्फ आवश्यवक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित लोग ही घरों से बाहर निकल सकेंगे। इन आवश्यक वस्तुओं में राशन, दूध, दवा, सब्जी आदि शामिल की गई हैं, और शराब के ठेके इसमें शामिल नहीं हैं इसके बावजूद यहां शराब की दुकाने खुलना हैरान करने वाला है। हालांकि, यह बता दें कि यहां सभी पब, बीयर बार, आहता, रेस्टोरेंट्स बंद हैं और सिर्फ शराब के ठेके ही खुले हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा था, ''प्रधानमंत्री जी के 21 दिनों के लॉकडाउन के अनुरोध का पूर्ण पालन कराने की बजाय हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार शराब के ठेको को खोलकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। आख़िर किसकी शह पर शराब के ठेके खुले हुए हैं? सरकार के ज़िम्मेदार लोग निजीस्वार्थ,धन लोलुपता से ऊपर उठकर देशहित मे काम करे।''

मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिनके पास आबकारी विभाग भी है। उन्होंने इस संबंध में बैठक बुलाई है। इस बैठक में लॉकडाउन के दौरान चल रहे शराब के ठेकों को बंद करने पर कोई फैसला हो सकता है।

कांग्रेस सहित विपक्ष दलों ने लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खुले रखने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में शराब ठेके बंद हैं। सूत्रों के अनुसार, इसकी घोषणा करने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोपहर बाद बैठक कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख