ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज पांच में जयपुर से अपनी दोस्त से मिलने आई एक युवती के साथ दोस्त के पिता ने दुष्कर्म की कोशिश की और इस घटना की चर्चा बाहर करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर के डीएलएफ फेज पांच स्थित एक अपार्टमेंट में किराए का घर लेकर रहता है और यहीं पर खुद का कारोबार करता है। जबकि उसकी बेटी विदेश में कहीं पढ़ाई करती है। इन दिनों वह गुरुग्राम आई हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जयपुर निवासी उसकी दोस्त गुरुवार को उससे मिलने आई थी।

शुक्रवार की अल सुबह वह कमरे में बैठी और टहलने के लिए निकलने वाली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बातचीत के लिए बाहर बुलाया और झटके से अपने कमरे में उसे खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन युवती ने उसका पुरजोर विरोध करते हुए खुद को बचा लिया। इसके बाद युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस कमीश्नर के के रॉव के अनुसार, पीड़िता के पुलिस में मामला दर्ज करने के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसके बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

महिला थाना प्रभारी पूनम हुडा के मुताबिक पीड़िता ने शुक्रवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंची और उन्हें शिकायत दी। उसकी शिकायत पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान करा दिया था। अब शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख