ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

गुरुग्राम: एक गर्भवती महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला मानेसर के एक गांव में अपने पति के साथ रहती हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 21 मई की दोपहर मानेसर में ईएसआईसी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद वह अपने घर जा रही थी। घर जाने के लिए उसने एक शेयरिंग ऑटो पकड़ा।

महिला ने बताया कि आरोपी (ऑटो चलाने वाला) ने उसके गले में एक गोली डाल दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको एक सूनसान जगह पर पाया। इसके साथ ही उसने देखा कि उसके कपड़े फटे हुए हैं। उसने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट्स में बहुत दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है। उसकी शिकायत के आधार पर मानेसर महिला पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-डी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गुरुग्राम में पिछले साल भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब एक शेयरिंग ऑटो में एक महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख