ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

गुरुग्राम: पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना को एक और झटका लगा है। करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अम्‍मू को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया है। सूरज पाल अम्‍मू लगातार विवादों में भी फंसे हुए थे। बता दें कि आज ही अम्‍मू के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई है। इसके साथ ही एक न्‍यूज चैनल की एंकर को आपत्तिजनक शब्‍द बोलने पर उनके खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दी गई है।

सूरजपाल अम्‍मू को हिरासत में लेने के बाद हरियाणा पुलिस उन्‍हें किसी अज्ञात स्‍थान पर ले गई है। हालांकि इस पूरे मामले में अम्‍मू ने बताया कि उन्‍हें घर पर ही रोका गया था। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

सूरजपाल अम्‍मू करणी सेना के नेता के तौर पर लगातार पद्मावत का विरोध कर रहे हैं और करणी सेना के आंदोलन को चला रहे हैं। यह करणी सेना के लिए दूसरा और बड़ा झटका इसलिए भी है कि सुबह ही ग्रेटर नोएडा से करणी सेना के यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष कर्ण सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले सूरजपाल अम्‍मू भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के प्रवक्‍ता भी रह चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख