ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गुरूद्वारा मणिकर्ण साहिब के समीप भू-स्खलन और पेड़ गिरने की घटना के कारण छह लोगों की मौत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को बेहतरीन उपचार और हर संभव सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम कूल्लू विकास शुक्ला मौके की ओर रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी वाले, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक दब गए. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में सोमवार (23 दिसंबर) से चार दिनों के लिए कड़ाके की ठंड का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया लेकिन मौसम शुष्क रहा और दिन के समय तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राज्य में ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि सुमदो, कुसुमसेरी और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पारा हिमांक बिंदु से 14-18 डिग्री नीचे बना हुआ है। मध्य एवं ऊंची पहाड़ियों में कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया, साथ ही झरने और छोटी नदियों में भी पानी जम गया, जिससे पानी का बहाव कम हो गया और जल विद्युत उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग कड़छम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया। जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है। पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है। जिसके कारण यहां पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिससे एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है।

डाईवर्ट किया गया ट्रेफिक, पूरे इलाके में भरा है पानी

लोगों को सूचित किया गया है कि जो कोई भी टापरी से रिकांगपिओ की और आ रहे है या रिकांगपियो से टापरी की और जा रहे हैं वो बाईपास करछम शीलती रोड का प्रयोग करे।

एचपीसीएल की शोंग-टोंग टनल का पटेल कंपनी की ओर से निर्माण किया जा रहा है। शनिवार रात करीब 10 बजे प्रोजेक्ट में बड़ी मात्रा में लीकेज हो गया। इस वजह से एडिट टनल से बड़ी मात्रा में पानी एनएच पर आ गया। इसके कारण सड़क पर मलबा गिर गया। सड़क बंद होने के कारण एनएच से आवाजाही बंद है।

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने चीफ पार्लियामेंटरी सेक्रेटरी (सीपीएस) एक्ट 2006 को निरस्त कर दिया है। साथ ही सरकार की ओर से लगाए गए 6 सीपीएस को हटाने और तुरंत सुविधाएं वापस लेने के आदेश दिए हैं। हिमाचल सरकार ने 6 सीपीएस की नियुक्ति जनवरी 2023 में की थी। सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आशीष बुटेल, किशोरीलाल, मोहन लाल बरागटा, संजय अवस्थी, राम कुमार और सुंदर ठाकुर को सीपीएस नियुक्त किया था। सरकार इन्हें गाड़ी के साथ-साथ दफ्तर, स्टाफ और मंत्रियों के समान सैलरी दे रही थी।

हाईकोर्ट ने हटाए 6 मुख्य संसदीय चीफ

सरकार ने इन सीपीएस की नियुक्ति पर सीपीएस एक्ट 2006 का हवाला दिया था। इस पर लंबी बहस के बाद हिमाचल हाईकोर्ट के जस्टिस बीसी नेगी और जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर की डबल बेंच ने ये फैसला सुनाया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि सीपीएस एक्ट 2006 को रद्द किया जाता है। सीपीएस को हटाने के साथ तुरंत प्रभाव से इनकी सुविधाए भी वापस ली जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख