ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोहिमा: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम को पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सियासी कार्यक्रम बना दिया है।

"कांग्रेस की न्याय यात्रा के रूट में नहीं है अयोध्या": राहुल 

नॉर्थ ईस्ट के सूबे नगालैंड के कोहिमा में मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन संबंधी कार्यक्रम को लेकर हिंदू धर्म के अहम लोगों ने भी सवाल दागे हैं कि 22 तारीख का कार्यक्रम चुनावी हो गया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने नहीं जाने का फैसला लिया है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हालांकि, हमारी पार्टी और गठबंधन में से जो लोग भी वहां जाना चाहे जा सकते हैं।

वैसे, राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वह अयोध्या नहीं जाएंगे। वह इस बाबत बोले, मैं यात्रा के रूट पर रहूंगा। फिलहाल अयोध्या न्याय यात्रा के रूट में नहीं है।

नई दिल्‍ली: इस गणतंत्र दिवस पर जो महिला दस्ते कर्तव्य पथ पर दिखेंगे, उनमें सीआईएसएफ का दस्ता भी होगा। सीआईएसएफ के दस्ते में 148 महिलाएं हैं और इनके बैंड में भी 84 महिलाएं होंगी। ऐसा पहली बार है, जब सीआईएसएफ की पूरी नुमाइंदगी महिलाओं के हाथ में है। वैसे भी महिलाओं की सबसे ज़्यादा तादाद सीआईएसएफ में ही है।

सीआईएसएफ में इस समय करीब 10 हज़ार महिलाएं हैं और इसकी कमान भी एक महिला के हाथ में ही है। वहीं, सीआईएसफ में कुल 170000 लोग हैं। दरअसल, सीआईएसएफ का गठन 1968 में एक अलग मकसद के लिए किया गया था। इस बल को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी। मगर समय के साथ सीआईएसएफ की ज़िम्मेदारी बढ़ती चली गई है।

दिल्‍ली मेट्रो से लेकर नोट प्रिंटिंग प्रेस की सुरक्षा तक की जिम्‍मेदारी

साल 2000 में सीआईएसएफ को हवाई अड्डों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मिली। 2001 में दिल्ली की सरकारी इमारत की हिफाजत का काम उसके पास आ गया।

तेहरान: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के आसपास पोतों पर हमलों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ‘‘गंभीर चिंता'' का विषय बताते हुए सोमवार को कहा कि ऐसे खतरों का भारत की ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है। जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के साथ व्यापक वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘‘हाल में हिंद महासागर के इस महत्वपूर्ण हिस्से में समुद्री वाणिज्यिक यातायात की सुरक्षा के लिए खतरे काफी बढ़ रहे है।''

लाल सागर संकट से “तत्काल निपटा” जाए: जयशंकर

उन्होंने इजराइल-हमास संघर्ष के बीच ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा सबसे व्यस्त व्यापार मार्गों में शामिल लाल सागर में वाणिज्यिक पोतों को निशाना बनाने के स्पष्ट संदर्भ में इस बात पर जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि इस मुद्दे से “तत्काल निपटा” जाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्‍होंने ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बज्रपाश से भी मुलाकात की।

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली-एनसीआर में आज भी घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे जनवीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं, 30 उड़ाने और कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। राजधानी में मंगलवार को घने कोहरे के कारण, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई और 17 को मौसम की स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्‍ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई यात्री अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर इंतजार करते दिखे। एक यात्री ने मीडिया को बताया, "मेरी फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन अब यह सुबह 10:30 बजे रवाना होने वाली है। उन्होंने इसका कारण मुख्य रूप से मौसम और कोहरा बताया है।" दिल्ली हवाईअड्डे ने इस संबंध में एक सलाह जारी की, जिसमें कहा गया, "दिल्ली हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी काफी कम है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख