ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के देश में असुरक्षा के माहौल वाले बयान पर उन्हें देश भर के विभिन्न तबकों से आलोचना झेलनी पड़ी है। अब अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। खेर ने कहा, 'इस देश में इतनी स्वतंत्रता है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख के बारे में उल्टा-सीधा बोल सकते हैं और सैनिकों पर पत्थर फेंक सकते हैं।' खेर ने सवाल उठाया कि एक देश में आपको और कितनी स्वतंत्रता चाहिए?

नसीरुद्दीन के बयान पर उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो महसूस किया वह कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह सच हो।' बता दें कि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा था कि इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है। लोगों को खुली छूट मिल चुकी है। दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है। अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है।

अजमेर: नसीरद्दीन शाह के देश में कथित तौर पर बढ़ रही अहिष्णुता पर दिए बयान का विरोध लगतार उग्र होता जा रहा है। कई संगठनों ने शुक्रवार को अजमेर साहित्य सम्मेलन में नसीरुद्दीन का विरोध किया, जिसकी वजह से आयोजकों को उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नसीरुद्दीन तय समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे। लेकिन विरोध के चलते वह कार से भी उतर नहीं सके। काफी देर तक कार में ही बैठे रहने के बाद वह वापस होटल लौट गए।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने आयोजन स्थल पर लगे नसीरुद्दीन के पोस्टरों को फाड़ दिया और स्याही पोत दी। बाद में अजमेर लिटरेचर सोसाइटी के सदस्य ने कहा कि लोगों और अभिनेता की सुरक्षा के मद्देनजर हमनें कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है।

मुंबई: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने मुल्क के बारे में चिंता करने का अधिकार है। मैंने ऐसा क्या कह दिया कि मुझे गद्दार कहा जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने प्रत्यक्ष तौर पर हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का हवाला देते हुए कहा कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई। उन्होंने कहा था कि वो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

साथ ही नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘जहर फैलाया जा चुका है' और अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है। कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा तवज्जो दी गई।' अभिनेता की पत्नी रत्ना पाठक हैं।

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की। अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, निर्देशक रितेश सिधवानी, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

पीआईबी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया व मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख