ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के देश में असुरक्षा के माहौल वाले बयान पर उन्हें देश भर के विभिन्न तबकों से आलोचना झेलनी पड़ी है। अब अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। खेर ने कहा, 'इस देश में इतनी स्वतंत्रता है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख के बारे में उल्टा-सीधा बोल सकते हैं और सैनिकों पर पत्थर फेंक सकते हैं।' खेर ने सवाल उठाया कि एक देश में आपको और कितनी स्वतंत्रता चाहिए?

नसीरुद्दीन के बयान पर उन्होंने कहा, 'उन्होंने जो महसूस किया वह कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह सच हो।' बता दें कि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा था कि इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है। लोगों को खुली छूट मिल चुकी है। दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे देश में डर नहीं लगता लेकिन गुस्सा आता है। अपने बच्चों के लिए फिक्र होती है क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है।

 

फिल्म टिकट की कीमतों में कमी के फैसले को खेर ने बताया एतिहासिक

फिल्मों के टिकट पर जीएसटी दरों में कमी करने के निर्णय पर अनुपम खेर ने कहा कि यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एतिहासिक दिन है कि जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। खेर ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन के लिए नहीं होतीं, इनसे पर्यटन भी बढ़ता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख