ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक के बाद एक सेलेब्स के निधन की खबरे सामने आ रही है। वहीं अब टीवी की इंडस्ट्री से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की। एक्ट्रेस की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है।

एक्ट्रेस ने फांसी लगाने से पहले एक नोट भी लिखा था। जो पुलिस के हाथ लगा है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है। खबरों की माने तो शुरुआती जांच में पुलिस ने लव अफेयर के कारण सुसाइड करने के शक में जांच शुरू की है। कहा जा रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।एक्ट्रेस ने इंदौर के साईं बाग स्थित अपने घर पर फांसी लगाई।

बता दें वैशाली ठक्कर फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाती नजर आ चुकी है। इस शो से उन्हें काफी पहचान भी मिली थी।

इस शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई। आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी में नजर आई हैं। टीवी के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया है। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख