ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: भारत में 2017 की सबसे कामयाबी फिल्म 'बाहुबलीः द कन्क्लूजन' चीन में रिलीज हो गई है और फिल्म को अच्छी शुरुआत भी मिली है। फिर भी साउथ की ये भव्य फिल्म पहले वीकेंड में कमाई के मामले में 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'हिंदी मीडियम', 'दंगल' और 'बजरंगी भाईजान' के वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ नहीं पाई है।

'बाहुबली 2' ने अपने पहले वीकेंड में 78 लाख डॉलर (52.12 करोड़ रु.) की कमाई है। हालांकि 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले वीकेंड में 2.92 करोड़ डॉलर बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। दिलचस्प यह है कि 'बाहुबली 2' के लिए ये वीक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले हफ्ते चीन में 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' रिलीज हो रही है।

'अवेंजर्स' सीरीज की इस फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई की है और उम्मीद है कि चीन में भी यह कमाई के नए रिकॉर्ड कायम करेगी। 'बाहुबली 2' को एस.एस. राजमौली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबत्ती और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं।

फिल्म में जबरदस्त ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, और फिल्म अपने कथ्य तथा भव्यता की वजह से खास पहचान रखती है। 'बाहुबली 2' दुनियाभर में 1,700 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

फिल्म का पहला भाग 'बाहुबली : द बिगिनिंग' 2015 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' 2017 में रिलीज हुई। चीन भारतीय फिल्मों के बड़े बाजार के रूप में उभरा है, और हाल ही में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने जबरदस्त कमाई की थी। यही नहीं, 2 मार्च को 'बजरंगी भाईजान' ने भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया था, और अच्छी कमाई की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख