मुंबई: रिलीज की तारीख टलने के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री 'पद्मावती' के समर्थन में उतरने लगा है। फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बीच 'इंडियन फिल्म एवं डायरेक्टर्स एसोसिएशन' यानी आईएफटीडीए ने फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के 20 अन्य निकायों के साथ मिलकर फिल्म का समर्थन करने का फैसला किया है।
इसके लिए ये लोग 15 मिनट के 'ब्लैकआउट' की योजना बना रहे हैं। आईएफटीडीए के अशोक पंडित का कहना है कि हम 'पद्मावती' और संजय लीला भंसाली को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे क्योंकि अपने तरीके से कहानी बताना एक रचनात्मक शख्स का बुनियादी अधिकार है।
उन्होंने कहा कि संजय एक जिम्मेदार फिल्मकार हैं और इतिहास से संबंधित फिल्म बनाना आसान काम नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है फिल्म के साथ अपनी एकता व समर्थन दर्शाने के लिए हम रविवार को 15 मिनट के ब्लैकआउट के लिए एकत्रित होंगे, जब मुंबई में सभी शूटिंग इकाईयों की रोशनी बुझा दी जाएगी और कोई शूटिंग नहीं होगी।
पंडित ने कहा कि वे सभी जब-तब फिल्मों का विरोध करने वालों और निर्माताओं व कलाकारों को धमकाने वाली गैर-संस्थागत संस्थाओं का कड़ा विरोध करते हैं।