ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है. नीरज ने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल में जगह बनाई। नीरज क्वालीफाइंग राउंड में टॉप में रहे और उनके अलावा कोई भी एथलीट 89 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया है। वहीं महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती में 50 किलोग्राम वर्ग में पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया है।

विनेश का आज ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा। विनेश का सामना क्यूबा की गुज़मैन लोपेज़ युस्नेलिस से होगा। विनेश अगर सेमीफाइनल जीत जाती हैं, तो भारत के लिए पेरिस में एक और पदक पक्का हो जाएगा। इससे पहले विनेश ने विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 0-2 से पिछड़ने के बाद हराते हुए सबको चौंकाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर भारत की पुरुषों की टेबल टेनिस टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन से हार का सामना करना पड़ा। जबकि देर रात भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच में जर्मनी से भिड़ेगी।

पेरिस: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत की। नीरज ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन में सबसे पहले शुरुआत करने आए और उन्होंने अपना इस सत्र का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के स्वत: क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव की बेहतरीन शुरुआत की है और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

अरशद भी फाइनल मैच में पहुंचे

नीरज के अलावा पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में कमाल का प्रदर्शन किया और 86.59 मीटर का थ्रो कर स्वतः फाइनल के लिए क्वलिफाई कर लिया। नीरज की तरह अरशद का भी यह सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

पेरिस: भारत की स्टार पहलवान निशा दहिया को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह महिलाओं की 68 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तर कोरिया की पाक सोल गुम के सामने थीं। हालांकि, निशा के लिए यह मुकाबला बेहद दर्दनाक साबित हुआ। उन्होंने तीन मिनट तक 8-1 की बढ़त बना ली थी। फिर उत्तर कोरियाई पहलवान ने निशा को मैट से बाहर कर एक अंक अर्जित किया और स्कोर 8-2 हो गया। जब मुकाबले को खत्म होने में 33 सेकंड बचे थे, तभी निशा चोटिल हुईं। मैच को रोका गया और उनके हाथ पर बैंड पहनाया गया। हालांकि, बैंड बांधना निशा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।

उत्तर कोरिया की पहलवान ने इस मौके का फायदा उठाया और 11 सेकंड में चार अंक हासिल किए और स्कोर 8-8 से बराबर हो गया। जब मैच खत्म होने में 12 सेकंड बचे थे। तभी निशा को ज्यादा दर्द होने लगा और मैच फिर रोका गया। फीजियो ने निशा का इलाज किया, लेकिन निशा को देखकर लग रहा था कि उनके दाएं हाथ में काफी तेज दर्द था। वो उस वक्त रोने लगीं।

पेरिस: पेरिस ओलंपिक में पुरूष सिंगल्स के कांस्य पदक की लड़ाई लड़ने उतरे भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन कांस्य पदक से चूक गए। दुनिया के नंबर-7 खिलाड़ी के सामने शानदार शुरुआत करते हुए लक्ष्य सेन ने पहला गेम बहुत ही आसानी से 21-12 से जीत लिया। लेकिन अगले दोनों गेमों में हाथ में लगी चोट से खेल रहे लक्ष्य ने गलतियों पर गलतियां कीं। उनकी तरफ से बेजा गलतियों की भरमार रही। नतीजा यह रहा कि जि जिया को अगले दोनों गेम 21-16, 21-11 से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। और इस तरह से करोड़ों भारतीयों का लक्ष्य को कांस्य पदक जीतते देखने का सपना भी चूर हो गया।

पहला गेम भारतीय शटलर ने 21-13 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे गेम में एक वक्त लक्ष्य ने 8-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद मलयेशियाई खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख