ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पेरिस: भारत को हॉकी टीम के बाद पहलवान अमन सहरावत से भी पदक की आस थी, लेकिन वह पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में गुरुवार को जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए। इस तरह उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के अनुभवी पहलवान हिगुची ने पहले ही राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता से आसानी से 10-0 से जीत दर्ज की।

छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाए और एक भी अंक नहीं जुटा सके। अब वह शुक्रवार को रात 9.45 बजे कांस्य पदक के मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से भिड़ेंगे। अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगाई थी।

पेरिस: भारत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है। भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए। जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया। भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 52 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया दो ओलंपिक में लगातार मेडल जीत पाई है।

यह ओलंपिक में भारतीय हॉकी के लिए 13वां मेडल है। इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम अपने लिए पेनाल्टी कॉर्नर का मौका नहीं बना पाई। हालांकि इस क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने फील्ड गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। एक मामूली एंगल के साथ उनकी गेंद गोल पोस्ट के बराबर से निकल गई। इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में स्पेन को केवल तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिसको मार्क मिरालेस ने गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने गोल करने का एक और मौका गंवाया, जब हार्दिक जरमनप्रीत के शॉट को गोलपोस्ट में भेजने से चूक गए।

नई दिल्ली: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली थी। जिसका आयोजन 7 अगस्त को होना था। लेकिन उससे पहले ही उन्हें 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। जिसके बाद पूरा देश हैरान रह गया, क्योंकि उनसे गोल्ड की उम्मीदें थीं। इस डिसक्वालिफिकेशन से विनेश फोगाट पूरी तरह टूट गईं और 8 अगस्त की सुबह उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया। उनके संन्यास पर पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस संन्यास की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई': विनेश फोगाट

8 अगस्ती की सुबह 5:17 बजे विनेश फोगाट के सोशल मीडिया पलेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसमें उन्होंने भावुक होकर अपनी संन्यास की घोषणा की। इस पोस्ट से ऐसा लगा जैसे कि डिसक्वालिफिकेशन की वजह से विनेश फोगाट पूरी तरह से टूट गई हैं।

कोलंबो: भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी जारी रहा और टीम को इस मैच में 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने बेदम नजर आया और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर संघर्ष करता दिखा। श्रीलंका के लिए स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और भारतीय पारी को लड़खड़ाने में अहम योगदान निभाया।

भारत के खिलाफ 0-3 से टी20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका ने वनडे प्रारूप में शानदार खेल दिखाया। दोनों टीमों के बीच पहले वनडे टाई रहने के बाद श्रीलंका ने गेंदबाजों के दम पर अगले दोनों मैच जीते। इस तरह श्रीलंका भारत से 2-0 से यह सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख