पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है. नीरज ने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल में जगह बनाई। नीरज क्वालीफाइंग राउंड में टॉप में रहे और उनके अलावा कोई भी एथलीट 89 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया है। वहीं महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती में 50 किलोग्राम वर्ग में पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया है।
विनेश का आज ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा। विनेश का सामना क्यूबा की गुज़मैन लोपेज़ युस्नेलिस से होगा। विनेश अगर सेमीफाइनल जीत जाती हैं, तो भारत के लिए पेरिस में एक और पदक पक्का हो जाएगा। इससे पहले विनेश ने विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 0-2 से पिछड़ने के बाद हराते हुए सबको चौंकाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर भारत की पुरुषों की टेबल टेनिस टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन से हार का सामना करना पड़ा। जबकि देर रात भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच में जर्मनी से भिड़ेगी।
टेबल टेनिस में पुरुष टीम चीन से हारी
टेबल टेनिस में महिला टीम द्वारा इतिहास रचने के बाद पुरुष टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में युगल के मुकाबले में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को 11-2, 11-3, 11-7 से हरा दिया। इसके बाद दूसरे मैच में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हरा दिया। तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हरा दिया।