ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

दुबई: वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने कहा है कि उन्हें मास्टर्स चैम्पियंस लीग में खेलने के मद्देनजर अनापत्ति पत्र हासिल करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को बाध्य होना पड़ा। उन्होंने चेताया कि चयनकर्ताओं का इस तरह का व्यवहार भविष्य के क्रिकेटरों के लिए चिंता का संकेत है। चंद्रपाल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा अनापत्ति पत्र (एनओसी) इस शर्त पर दिया गया कि मैं 23 जनवरी को संन्यास ले लूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने अपने संन्यास की घोषणा नहीं की होती, तो वे एनओसी वापस ले लेते।’’ पिछले साल मई में इस 41 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चयनकर्ताओं द्वारा यह कहते हुए टीम से बाहर कर दिया गया था कि इसका कारण उनकी फॉर्म में ‘तेजी’ से आ रही गिरावट है।

चटगांव: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को महान तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श की खेल भावना के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी वेस्टइंडीज की जूनियर टीम को मंगलवार की एक घटना को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में मंगलवार को बेहद तनावपूर्ण परिस्थितियों में विवादास्पद ‘मांकड़ आउट' नियम का सहारा लेकर जिम्बाब्वे को दो रन हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिम्बाब्वे के सामने 227 रन का लक्ष्य था और आखिरी ओवर में उसे केवल तीन रन की दरकार थी और उसका केवल एक विकेट बचा था। ऐसे में वेस्टइंडीज के मध्यम गति के गेंदबाज कीमो पाल ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर रिचर्ड नगरावा को गेंद पड़ने से पहले रन लेने के लिये आगे बढ़ने की सजा रनआउट (मांकड़िंग) के रूप में दे दी।

नई दिल्ली: आलोचनाओं से घिरे भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज (बुधवार) भारतीय मूल की ब्रिटिश हाकी खिलाड़ी द्वारा लगाये गये कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया कि हालांकि वह उसे जानते हैं लेकिन उनकी मंगनी नहीं हुई जैसा इस महिला खिलाड़ी ने दावा किया है। इस 21 वर्षीय महिला ने लुधियाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की जिसमें उसने दावा किया कि चार साल पहले उसकी सरदार से सगाई हो गयी थी। उसने आरोप लगाया कि सरदार ने उसे ‘मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक’ रूप से प्रताड़ित किया। सरदार ने कहा, ‘‘मैं उसे जानता हूं लेकिन यह कहना गलत होगा कि मैंने उसका शोषण किया। ’’

ऑकलैंड: सिडनी वनडे और टी-20 सीरीज में मिली करारी हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम उबरी भी नहीं थी कि अब न्यूजीलैंड ने उसे 159 रन से बुरी तरह धो दिया है। ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले ही वनडे में न केवल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। खास बात यह कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के साथ हुई टी-20 सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड भेज दिया था, ताकि टीम वहां अच्छा प्रदर्शन कर सके। यदि पहले वनडे के परिणाम को देखें, तो उनका यह दांव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। वे न तो टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी कर पाए और न ही न्यूजीलैंड में उनकी शुरुआत ठीक रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख