ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

हांगझाऊ: चीन के हांगझाऊ में शनिवार को एशियाई खेलों की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद बुधवार को शुरू हुए खेलों के पहले दिन भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा। पहले दिन भारत के हिस्से में पांच पदक आए। इसमें तीन रजत, तो दो कांस्य पदक रहे।

स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विजयी अभियान का आगाज करते हुए प्री-क्वर्वाटरफाइनल में जगह बना ली, तो भारतीय फुटबॉलर टीम ने म्यंमार से ड्रॉ खेलने के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया, तो विरोधी टीम ने दूसरे हाफ में बराबरी कर ली है। भारत का अगला नॉकआउट मुकाबला सऊदी अरब के साथ होगा। लेकिन महिला वर्ग में टीम हारकर बाहर हो गई। निशानेबाजी और रोइंग और शूटिंग में भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली है। वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख