अहमदाबाद: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-0 से अपने नाम किया। शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने तीसरे मुकाबले को 134 रन अपने नाम कर लिया। रविवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की युवा टीम ने मेहमान टीम को 403 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस 268 रन ही बना सकी।
मुलानी की फिरकी को नहीं समझ पाए इंग्लिश बल्लेबाज
बाएं बाथ के स्पिनर मुलानी ने इस मुकाबले की दो पारियों में कुल सात विकेट अपने नाम किए। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले सारांश जैन ने तीन विकेट चटकाए। दोनों गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड लायंस की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड लायंस की तरफ से पारी की शुरुआत एलेक्स लीस ने की। उन्होंने भारत ए के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन मुलानी ने उन्हें 55 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
भारत के युवा गेंदबाजों के आगे इग्लैंड लायंस की बल्लेबाजी दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही। 120 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड ने चार विकेट खो दिए थे। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, 140 रनों का स्कोर पूरा होने तक इंग्लैंड ने तीन और विकेट खो दिए। मुलानी इंग्लैंड लायंस के लिए काल साबित हुए। उन्होंने एलेक्स लीस (55), जोश बोहानन (18), डैन मॉसली (5), जेम्स कोल्स (31) और ब्रायडन कार्स (16) को पवेलियन भेजा।
शम्स मुलानी का शानदार रिकॉर्ड
26 वर्षीय शम्स मुलानी ने अपने अब तक के घरेलू करियर में 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 164 विकेट हासिल किए। वहीं, 55 लिस्ट ए मैचों में मुलानी के नाम 82 और 43 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में वह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है।