नई दिल्ली: ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रही है। पेरिस में 100 साल बाद तीसरी बार ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। जिसमें 206 नेशनल ओलंपिक कमेटी (एनओसी) के करीब 10,500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस बार भारत से 28 एथलीटों का एक समूह पेरिस ओलंपिक में अपने देश का परचम लहराने जा रहा है। जिसकी अगुआई वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा करेंगे।
परचम लहराने को तैयार है भारत
आपको बता दें कि हाल ही में ओलंपिक की तैयारियों के लिए पेरिस में होने वाले डायमंड लीग को भी नीरज चोपड़ा ने छोड़ दिया था। नीरज चोपड़ी की अगुवाई वाले इस दल में 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। रेस वॉकर्स प्रियंका गोस्वामी और अक्षदीप सिंह इस साल एथलेटिक्स में क्वालीफाई होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इनके अलावा, हंगझाउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अविनाश साबले और तजिंदरपाल सिंह तूर भी इस दल का हिस्सा हैं।
रहेंगी भारतीय रिले टीम पर निगाहें
इस बार सभी की निगाहें 4x400 मीटर रिले टीम पर टिकी रहेंगी, जिसने बहामास में वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले 2024 टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है। टीम में मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जेकब और राजेश रमेश शामिल हैं।
खेल मंत्री मनसुख एल. मांडविया ने रविवार को मीडिया से कहा, "स्टेडियम दे फ्रांस में 1 से 11 अगस्त तक होने वाली ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों को विदाई समारोह के दौरान यह भी बताया गया कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह दल भारत की खेलों में निरंतर प्रगति को बनाए रखेगा।"
भारतीय एथलेटिक्स टीम
पुरुष: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉटपुट), प्रवीण चित्रावेल, अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी रेस वॉक), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जेकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4x400 मीटर रिले), मिंजो चाको कुरियन (4x400 मीटर रिले), सूरज पंवार (रेस वॉक मिक्सड मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप)।
महिला: किरण पहल (400 मीटर), परूल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर हर्डल्स), अनु रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉटपुट), ज्योतिका श्री दंडी, सुभा वेंकटेश, विथ्या रामराज, पूवम्मा एम.आर. (4x400 मीटर रिले), प्राची (4x400 मीटर रिले), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी रेस वॉक/रेस वॉक मिक्सड मैराथन)।