ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से सोमवार को जीत दर्ज की। भारत ने पहली पारी 603 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीक पहली पारी में 266 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट के शेष रहते जीत दर्ज की। शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत ने इससे पहले 2002 में भी दक्षिण अफ्रीका को दस विकेट से हराया था। पहली पारी में 266 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 122 और सुने लुस ने 109 रन बनाए। अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए वोल्वार्ड्ट और मारिजान कप्प ने रन बनाना जारी रखा। वोल्वार्ड्ट ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही साल में टेस्ट, वनडे तथा टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।

पारी की हार से बची दक्षिण अफ्रीका

कप्प को दीप्ति शर्मा ने 31 के स्कोर पर रन आउट किया। वहीं स्नेह राणा ने डेल्मी टकर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। वोल्वार्ड्ट 122 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर रन आउट हुईं। दक्षिण अफ्रीका ने 300 रन का आंकड़ा पार किया जो भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। लंच के बाद सिनालो जाफ्टा रिटायर्ड हर्ट हो गई जबकि एन्ने डेर्कसन पांच रन बनाकर पूजा वस्त्राकर का शिकार हुई। नेदीन डि क्लेर्क और क्लास ने 23 रन की साझेदारी निभाकर टीम को पारी की हार से बचाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख